Advertisement
trendingPhotos2054176
photoDetails1hindi

Winter Fashion Tips: सर्दियों में स्टाइलिश तरीके से पहनें Sweater, सबसे जुदा दिखेगा आपका अंदाज

अगर आप भी सर्दियों में ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं, तो हमारा आज का ये लेख खास आपके लिए है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि कैसे आप अपना एक हा स्वेटर को 5 अलग-अलग तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं. 

स्टॉल या स्कार्फ के साथ करें पेयर

1/5
स्टॉल या स्कार्फ के साथ करें पेयर

सर्दियों में हम स्टॉल या स्कार्फ तो कैरी करते ही हैं, तो क्यों न इस तरह कैरी करें कि आप स्टाइलिश भी लगे, ठंड से भी बचें और एक ही स्वेटर को थोड़ा अलग लुक भी मिले. आप चाहें तो स्टॉल को काफतान की तरह भी ले सकती हैं.

ऑफिस के लिए ऐसे करें स्टाइल

2/5
ऑफिस के लिए ऐसे करें स्टाइल

अगर आप रोज एक ही तरह से स्वेटर को ऑफिस पहनकर जा रहीम हैं तो अब इसमें थोड़ा ट्विस्ट लाएं. अगर आपकी स्वेटर वी नेक है तो आप उसके अंदर प्लेन व्हाइट शर्ट पहनकर खुद के एक बहतर लुक दे सकती हैं.

मॉम फिट जींस के साथ करें

3/5
मॉम फिट जींस के साथ करें

हर स्वेटर को स्टाइल करने का अपना एक तरीका होता है. एगर आपकी लूज या फ्री साइज स्वेटर है तो उसे मॉम फिट जींस के साथ कैरी करें. यह आपको बड़ा ही कूल लुक देगा. आप चाहें तो रफ जींस के साथ भी स्वेटर को ट्राई कर सकती हैं.

एक्स्ट्रा एसेसरीज को करें एड

4/5
एक्स्ट्रा एसेसरीज को करें एड

ठंड से बचने और कूल दिखने के लिए आप स्टाइलिश हैट का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ में गोगल्स भी कैरी कर सकती हैं. आप चाहें तो हैट और मफलर को एक साथ भी कर सकती हैं. 

लॉन्ग ओवरकोट का है फैशन

5/5
लॉन्ग ओवरकोट का है फैशन

ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना स्वेटर को लोंग ओवरकोट के साथ स्टाइल करें. आप लोंग कोट को अपना किसी भी ड्रेस या आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़